Sunday, April 28, 2024
No menu items!

परम पूज्य नारद जी महाराज के कदम पढ़ते ही भक्तिमय हुआ कुसियां

अतुल राय/दिलीप कुमार
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय ग्रामसभा कुसियां में परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य नारद जी महाराज के आगमन होते ही समस्त ग्रामसभा भक्ति में सराबोर हो गया। कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर प्रसाद के पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह अध्यापक एवं सुरेंद्र प्रसाद उर्फ पप्पू के नेतृत्व में हुआ जहां भव्य पंडाल व निर्गुण भजन गायक ने राम और केवट के संवाद को प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हुए महाराज ने कहा कि व्यक्ति को हर परिस्थिति में भक्ति ही करनी चाहिए, क्योंकि इस नश्वररुपी संसार में धन, दौलत, मोह, माया सब चंद समय के साथी हैं।

तमाम धन दौलत और राजा होते हुए भी भगवान बुद्ध ने ईश्वर की खोज के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया था। उन्होंने आगे कहा कि बड़े भाग मानुष तन पावा। मनुष्य का जन्म बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है जिसको सार्थक बनाने के लिए राम नाम लेना आवश्यक है। इस अवसर पर उत्तम, सत्यम, शिवम, सुंदरम सिंह, जगदीश सिंह, अशोक सिंह, मंगरु, अमोद सिंह रिंकू जिला पंचायत सदस्य, रिंकू सिंह, विमल सिंह, जलालपुर थाना इंचार्ज सहि तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन हुआ जहां तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular