Monday, April 29, 2024
No menu items!

राज्यस्तरीय पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अन्तिम मौका

जौनपुर। युवा व दिव्यांग मतदाता ध्यान दें! केवल एक दिन शेष है! क्या अपने मुख्य निर्वाचन, अधिकारी कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्यस्तरीय ऑनलाइन पोस्टर डिजाइन और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है? अगर नहीं तो तुरंत अपना फोन उठाएं और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें और जीतने पर पाए आकर्षक इनाम। एक स्वर्णिम अवसर आपके समक्ष है। अन्तिम तिथि 12 जनवरी है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं सभी आयु के दिव्याग मतदाता हेतु राज्यस्तरीय ऑनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि आनलाइन पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता की थीम नैतिक मतदान, केवाईसी, सी-विजिल, वीएचए एवं सक्षम एैप की उपयोगिता, मतदान क्यों तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाना आदि विषयक आयोजित राज्य स्तरीय आनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में इच्छुक अर्ह वर्ग के मतदाता 12 जनवरी तक प्रतिभाग कर सकते हैं। पुरस्कार की घोषणा 20 जनवरी को की जायेगी। पुरस्कार हेतु ऐसे युवा व दिव्यांग मतदाता ही पात्र होंगे जिनका नाम प्रकाशित अन्तिम मतदाता सूची में दर्ज होगा। प्रदेश स्तर पर विजेताओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का लिंक तथा क्यू आर कोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया हैण्डल्स फेसबुक, ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील किया कि स्कूल/कालेजों द्वारा छात्रों/छात्राओं की अधिकाधिक पात्र मतदाताओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करायें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular