Monday, April 29, 2024
No menu items!

लाइन बाजार पुलिस ने 5 अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार

अजय पाण्डेय
जौनपुर। अजय साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व कुलदीप गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में आदेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार मय हमराह पीली कोठी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान नाथूपुर की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति तथा एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते हुए आये। इनको रूकने का इशारा किया गया तो वापस मुङकर भागना चाहे कि आपस में टकराकर गिर पङे जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकङ लिया।
पकङे गये लोगों ने बताया कि हम लोग जौनपुर में अलग—अलग जगह से इन गाङियों की चोरी किये हैं। बेचने जा रहे थे कि पकङ लिये गये। कङाई से पूछताछ पर बताये कि श्याम नारायण दुबे के घर पर चोरी के 6 मोटरसाइकिल छिपाकर रखे हैं तथा गोविन्द और चैनू निषाद के पास भी कुछ मोटरसाइकिल रखा हुआ है। पुलिस ने श्याम नारायण दूबे के घर से 6 मोटरसाइकिल बरामद किया।
गिरफ्तार चोरों में श्याम नारायण दूबे पुत्र धर्मनाथ दूबे निवासी ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत, शनि पाठक पुत्र राज नारायण पाठक निवासी ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत, शहाबुद्दीन उर्फ गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र शिव नारायण निवासी ग्राम सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर एवं शिप्पू पुत्र स्व0 योगेन्द्र नाथ पाठक निवासी ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर हैं।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में आदेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार के अलावा निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता चौकी प्रभारी टीडी कालेज थाना लाइन बाजार, उपनिरीक्षक गिरीश मिश्रा, हे0का0 मनीष सिंह, हे0का0 भाई लाल सोनकर, हे0का0 अजीत दुबे, का0 सुधीर कुमार, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 विजय प्रकाश का0 आनन्द कुमार शामिल रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular