Sunday, April 28, 2024
No menu items!

डा. क्षितिज शर्मा का लायन्स क्लब ने किया सम्मान

जौनपुर। पूर्वांचल की शान 2023 में उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाली विभूतियाँ सोमवार को सम्मानित हुई। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में आयोजित ‘पूर्वांचल की शान’ सम्मान समारोह में शान बढ़ाने वाली विभूतियों को सम्मानित किया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक व लायन्स क्लब जौनपुर मेन के सक्रिय सदस्य/एरिया लीडर जीएटी डा. क्षितिज शर्मा को सम्मानित किया गया। सम्मान लेकर जौनपुर पहुंचने पर लायन्स क्लब मेन ने डा. क्षितिज शर्मा का स्वागत व सम्मान किया। संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि ये जनपद के साथ ही साथ पूरे लायन्स परिवार के लिए गर्व की बात है। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि डा. क्षितिज शर्मा को उत्कृष्ट योगदान के लिए “पूर्वांचल की शान सम्मान” मिलने पर हम सभी के साथ ही जनपदवासी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। डा. क्षितिज सदैव समर्पित होकर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहते हैं और ये जज़बा उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिला है। टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत लगन की जरूरत होती है। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, डा. अजीत कपूर, डा. वीएस उपाध्याय, डा. एनके सिंहा, डा. मदन मोहन वर्मा, डा. संदीप मौर्य, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, राजीव श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, संजय केडिया, संदीप पाण्डेय, महेन्द्र नाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, राम कुमार साहू, शत्रुघ्न मौर्य, सोमेश्वर केसरवानी, गोपी चन्द साहू, अजय आनन्द, विमल सेठ, मदन गोपाल, अनिल गुप्ता, शिवानन्द अग्रहरि, संजय सिंघानिया, रंजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, संजय खान, नीरज शाह, लखन श्रीवास्तव आदि ने डा. क्षितिज शर्मा को सम्मान मिलने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular