Sunday, April 28, 2024
No menu items!

लायन्स क्लब मेन ने होली मिलन समारोह के माध्यम से एकता, भाईचारा व सौहार्द बढ़ाने का संदेश

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने होली मिलन समारोह किया जहां एकता, भाईचारा व सौहार्द बढाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर शामे ग़ज़ल गीत संगीत कार्यक्रम हुआ जहां गीत, कविता और गजल के साथ लोक गीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कार्यक्रम में पंकज सिन्हा व शैली गगन ने अपने बेहतरीन आवाज़ से गीतों व गज़लों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा क्षितिज शर्मा, डा मदन मोहन वर्मा व कविता वर्मा ने अपनी शानदार आवाज़ में गीत व ग़ज़ल गाया जिसे सुनकर लोग मंत्र—मुग्ध हो गये। होली गीतों पर लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया जो कार्यक्रम में जान डालने का काम किया।
इसके पहले संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य, कोषाध्यक्ष संजीव मौर्य, संयोजक डा अजीत कपूर, डा क्षितिज शर्मा, डा एमएम वर्मा व रंजीत सिंह ने अतिथियों को हर्बल अबीर का तिलक लगाने के साथ गुलाब व गेंदे फूल की पंखुड़िया डालकर सम्मान किया तथा फूलों की होली भी खेली। संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार एकता, अखंडता, भाईचारा, प्रेम, सौहार्द का पर्व है। इस तरह के होली मिलन समारोह से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है। संचालन डा संजीव मौर्य ने किया।
इस अवसर पर सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय केडिया, सै. मो. मुस्तफा, रामकुमार साहू, संजय श्रीवास्तव, गोपी चंद साहू, राधेरमण जायसवाल, शत्रुधन मौर्य, संजय सिंघानिया, गीता गुप्ता, शैल मौर्य, उर्मिला सिंह, मिदहत फात्मा, हेमा श्रीवास्तव, उर्मिला साहू, सोमेश्वर केसरवानी, संदीप गुप्ता, अमित पाण्डेय, परमजीत सिंह, लखन श्रीवास्तव, नीरज शाह, राजन बैंकर, संगीता गुप्ता, कल्पना सिंघानिया, मदन गोपाल गुप्ता, नरेश सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular