Sunday, April 28, 2024
No menu items!

लायन्स क्लब ने नये साल का स्वागत कर स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा नये साल के स्वागत के लिये नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में महिला पुरुष व बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। संस्थाध्यक्ष डा. संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत करते हुए नये वर्ष की शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर डा. वीएस उपाध्याय ने कहा कि हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें।

गलत लाइफस्टाइल को छोड़ते हुए नए साल में एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने की कोशिश करें। पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने नये वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि फिट बाडी आपको कई बीमारियों से दूर रखती है। साथ ही आपका कान्फिडेंस भी बूस्ट करने का काम करती है। डा. अजीत कपूर, डा. एनके सिन्हा, डा. मदन मोहन वर्मा ने हेल्थी रहने के लिये टिप्स देते हुए कहा कि नये वर्ष पर अपनी हेल्थ पर फोकस करें। पैसे सेव करें। अपने परिवार को वक़्त दें। काम का प्रेशर न लें तो आप स्वस्थ्य व खुशहाल रहेंगे।

स्वास्थ्य से सबंधित कई गेम्स, प्रश्नोत्तरी, म्युज़िकल चेयर आदि प्रतियोगिता हुईं। जिसमें विजेताओं कविता वर्मा, डा. एमएम वर्मा, नरेश सेठ, गोपीचंद साहू, मदन गोपाल गुप्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फैन्सी डेंस में मुस्तफा व संजय श्रीवास्तव की शेरवानी आकर्षक का केंद्र रही। लकी ड्रा रंजीत सिंह का निकला। अन्त में केक काटकर नये वर्ष का स्वागत किया गया। आभार संयोजक मनोज चतुर्वेदी व सुरेश चन्द्र गुप्ता ने व्यक्त किया।

संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व डा. संजीव मौर्य ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष माया टण्डन, मधु चतुर्वेदी, हेमा श्रीवास्तव, मिदहत फात्मा, माया कुशवाहा, संदीप गुप्ता, अमित पाण्डेय, अशोक मौर्य, संजय सिंघानिया, राम कुमार साहू, परमजीत सिंह, राजीव श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, नीरज शाह, अभिषेक बैंकर, संगीता गुप्ता, कल्पना सिंघानिया, रविन्द्र कालरा, सोनी जायसवाल, ज्योति शाह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular