Monday, April 29, 2024
No menu items!

मदरसा बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न, चेयरमैन ने किया औचक निरीक्षण

जौनपुर। मदरसा चश्मए हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव में परीक्षा के अंतिम दिन मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चेयरमैन ने केंद्र पर सुव्यवस्थित एवं नकलविहीन परीक्षा की जांच हेतु प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की प्लेबैक हिस्ट्री चेक करके परीक्षा की गुणवत्ता की जांच की। चेयरमैन के जांचोपरान्त मदरसा के प्रधानाचार्य ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके मदरसा से विदा किया।

बता दें कि परीक्षा के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर एवं जगदीश कुमार खंड विकास अधिकारी जलालपुर ने भी कई बार औचक निरीक्षण किया है। मदरसा बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से प्रारंभ होकर 21 फरवरी को समाप्त हुआ। मदरसा चश्मए हयात को 6 मदरसों के छात्रों हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 192 थी। परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन कराए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक गुफरान सज्जाद ने सभी कक्ष निरीक्षकों को बधाई दिया। इस अवसर पर दिलशाद अहमद, हयातुल्लाह, रुखसार अहमद, मोहम्मद फौजान, ओबैदुल्लाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular