Monday, April 29, 2024
No menu items!

मरकजी सीरत कमेटी ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में शब—ए— बरात से सम्बन्धित मांगों का पत्र गुरूवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अर्चना ओझा को देकर सुविधा की मांग की गयी। इस मौके पर अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि मुस्लिम त्योहारों में इस्लामिक महीने के शाबान की 14 तारीख का बड़ा एहतेमाम किया जाता है। मुसलमान उस दिन अपने पूर्वजों को याद करता है।

उनकी कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ता है और पूरी रात इबादत करता है। उपाध्यक्ष नेयाज ताहिर एडवोकेट ने कहा कि इस साल चंद्र दर्शन के अनुसार शब—ए—बारात का त्योहार 7 मार्च दिन मंगलवार को पड़ रहा है जिसे मुसलमान पूरी अक़िदत और आस्था के साथ मनाता है। उपाध्यक्ष शकील मंसूरी ने कहा कि मरकज़ी सीरत कमेटी ने ज्ञापन देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग किया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि शहर की सभी क़ब्रस्तानो जैसे शाही ईदगाह, हजरत भुंदरा शाह बाबा, हज़रत हमज़ा चिस्ती, खानकाह रशीदिया रशीदाबाद, रानी सागर चितरसारी, सुतहट्टी बाजार आदि पर सफाई व चूना छिड़काव कराया जाय। कब्रिस्तान, दरगाहों और मस्जिदों के पास लगे स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाय।

शहर की सभी मस्जिदों के पास सफाई व चूना छिड़काव कराया जाय। शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के पास पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स की व्यवस्था की जाय। चूंकि लोग मस्जिदों मे पूरी रात इबादत करते हैं। शाम 6 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाय। पूरे दिन पानी की आपूर्ति समेत अन्य मांगे की गयी। इस अवसर पर हाजी सैय्यद फरोग, शहाबुद्दीन, मिर्ज़ा तालिब कज़लबाश, साकिब अहमद, मोहम्मद आसिम, एजाज़ अहमद, अल्ताफ अहमद, आमिर कुरैशी, रफीक अहमद, अज़हर आलम, शफी अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular