Monday, April 29, 2024
No menu items!

दो माह पूर्व निलम्बित प्रधान के हस्ताक्षर से निकल रहे मास्टर रोल

  • आरोप: अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही धोखाधड़ी, हुई जांच की मांग

तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के बारा गांव की ग्राम प्रधान सरिता यादव को बीते दिसम्बर माह में जिलाधिकारी द्वारा अपात्र को योजना का लाभ देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था परन्तु आरोप है कि अभी भी विभिन्न विकास कार्यों का मास्टर रोल इन्हीं निलंबित प्रधान के हस्ताक्षर पर ही निकल रहे हैं जिसकी शिकायत इसी गांव के निवासी अवधेश मौर्य ने खंड विकास अधिकारी सुजानगंज को पत्र सौंप कर किया है तथा जांच करने की मांग भी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव श्याम सुंदर मौर्य की मिलीभगत से फरवरी माह में कई विकास कार्यों के मास्टर रोल निलंबित प्रधान के हस्ताक्षर से निकाले जा रहे हैं। इसमें न सिर्फ सचिव, बल्कि ब्लाक के अन्य कर्मचारी की भी मिलीभगत है। इस बाबत पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि ग्राम पंचायत अभी भंग नहीं है। ग्राम प्रधान के निलंबन पूर्व जो भी विकास कार्य की स्वीकृति हो चुकी है, वह कार्य पूर्ण कराया जाएगा किसी प्रकार के नए कार्य की निलंबित ग्राम प्रधान की स्वीकृति मान्य नहीं होगी। गांव के विकास को किसी हाल में रोका नहीं जा सकता है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular