Monday, April 29, 2024
No menu items!

आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

जौनपुर। आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र माँदड़ की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार कक्ष में हुई जहां उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा प्रदेश के समस्त जनपदों में चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद में 17 व 18 फरवरी को दोनो पालियों (प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह् 3 बजे से 5 बजे तक) परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षा ड्यूटी में नामित कर्मियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 7 बजे से लेकर सायंकाल की परीक्षा समाप्त होने तक उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे तथा द्वितीय पाली के लिए अपरान्ह् 1 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करेंगे।

जिलाधिकारी ने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर ली जाय। परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से सम्बन्धित जारी विभिन्न निर्देशों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षकद्वय, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ पुंडरीक, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित केन्द्रों के व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular