Sunday, April 28, 2024
No menu items!

कामिल व फाजिल की परीक्षा को लेकर हुई बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक हुई।
इस मौके पर बताया गया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2023 हेतु जनपद में 11 केन्द्रों का निर्धारण हुआ। मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह, मदरसा उमर आसिम लिलबनात मुर्की जौनपुर, मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर, मदरसा फैजानुल उलूम मछलीशहर, मदरसा रफीकुल इस्लाम निस्वां गौराबादशाहपुर, मदरसा अबरे रहमत मझगवां कला, मदरसा चश्मे हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव, हफीजुल्लाह नाना हाई सेकेण्ड्री स्कूल शाही तालाब मनेछा खेतासराय, सहदेव ऋषिकुल एजुकेशनल उ0मा0 विद्यालय अहमदपुर, मां कैलाशी इण्टर कालेज मुं0बादशाहपुर, जगवन्ती इण्टर कालेज जयरामपुर रामनगर। अनुमोदित परीक्षा केन्द्रों की फीडिंग मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन की जायेगी।
उक्त 11 परीक्षा केन्द्रों में जनपद के 64 मदरसों के 3072 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। पारदर्शितापूर्ण नकलविहीन परीक्षा कराये जाने एवं उसकी मानिटरिंग के उद्देश्य से वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न होगी।
बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, मदरसों के दो वरिष्ठ प्रधानाचार्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular