Monday, April 29, 2024
No menu items!

फेमिली आईडी व आधार कार्ड सम्बन्धित बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में फैमिली आईडी कार्ड तथा आधार कार्ड संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान हेतु प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए विभिन्न लाभार्थी परख योजनाओं में आधारसीडिंग वैलिडेशन की प्रगति, सभी आयु वर्गों मुख्यतः 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग में आधार संतृप्ति और बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन की प्रगति, आधारबद्ध जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण के क्रियान्वयन की प्रगति, जिला स्तर पर नए आधार इनरोलमेंट एवं आधार नामांकन हेतु जागरूकता अभियान संचालित करने तथा आधार के उपयोग हेतु बेस्ट प्रैक्टिसेज के प्रचार-प्रसार की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सहायक व कोटेदारों की मदद से ज्यादा से ज्यादा आधार कार्ड बनवाए जाएं एवं इसका फॉलोअप भी लिया जाए तथा बच्चों के आधार नामांकन में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular