Sunday, April 28, 2024
No menu items!

गोड़िला में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोड़िला गांव में लगे 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर पर ज्यादा ओवरलोड होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या प्राप्त होने पर सोमावर को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। गोड़बड़ी बिजली सब स्टेशन से जुड़े कोपा फीडर के अतंर्गत गोड़िला गांव में ज्यादा आबादी होने से बिजली की समस्या फिर से चरमराती नजर आनी शुरू हो गई है जिससे ग्रामवासियों व दुकानदारों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों के अनुसार गांव में लगे 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर पर ज्यादा ओवरलोड होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या गर्मी आने से पहले ही उत्पन्न होना शुरु हो गई है। वर्तमान में इस 100 केवीए ट्रांसफार्मर पर 190 विद्युत कनेक्शन मौजूद है। आए दिन विद्युत कनेक्शनधारियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिससे अत्यधिक ओवरलोड होने के कारण वोल्टेज कम रहता है। इस ट्रांसफार्मर से दो आटा चक्कीयों का भी कनेक्शन चल रहा है। विभाग कनेक्शन देता चला आ रहा है लेकिन क्षमता वृद्धि पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड की समस्या बढ़ती ही जा रही है।
गांव के अनूप जायसवाल, विनोद गुप्ता, आकाश साहू, रवि कुमार साहू, श्याम नारायण गुप्ता, आकाश यादव, विजय शंकर गुप्ता, सुभाष चन्द्र गुप्ता ने गांव में ज्यादा पावर का ट्रांसफॉर्मर लगाकर उनकी समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र सौंपकर 100 केवीए से 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर की छमता वृद्धि करने का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular