Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मिशन शक्ति कार्यशाला एवं एडु लीडर्स यूपी सम्मान समारोह आयोजित

राजेश श्रीवास्तव
जौनपुर। एडूलीडर्स यूपी तथा बेसिक शिक्षा जौनपुर के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति कार्यशाला एवं एडु लीडर्स यूपी सम्मान समारोह का आयोजन टीडीपीजी कॉलेज के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल जौनपुर एवं अति विशिष्ट अतिथि प्राचार्य तिलकधारी महाविद्यालय डा. आलोक सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करके किया। सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत ऋचा सिंह तथा स्वागत भाषण एडूलीडर्स की जनपद संयोयिका डा. उषा सिंह ने किया। प्राथमिक विद्यालय चकताली तथा कंपोजिट विद्यालय सेहमलपुर की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। प्राचार्य डा. आलोक सिंह ने कहा कि आज की नारी अबला नहीं, बल्कि सशक्त है। कार्यक्रम में मुख्य तथा विशिष्ट अतिथि ने अलग—अलग क्षेत्र में कार्य करने वाली लगभग 10 महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें प्रशासन से श्वेता सिंह, वीर वधू सरोज सिंह, एडवोकेट आश्रुति सिंह, राजनीति से रागिनी सिंह, समाजसेवा क्षेत्र से विमला सिंह, रसोइया मीना गौड़, अभिभावक सुनीता यादव, छात्रा रेशमा यादव सहित बेसिक शिक्षा के क्षेत्र से लगभग 80 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पति डा. राम सूरत मौर्य, डीसी ट्रेनिंग विशाल उपाध्याय, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य, लक्ष्मीकांत सिंह, प्रो. अजय दुबे, डा. सुनीता गुप्ता, अंजू पाठक (सदस्य किशोर न्याय बोर्ड), शोभा तिवारी (डीसी बालिका शिक्षा), डॉ दिनेश तिवारी अध्यक्ष प्रबंधक महासंघ, डा. अजय मौर्य एसआरजी, एआरपी राजू सिंह, वीरवधु, सरोज सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना, एडु लीडर्स यूपी की जौनपुर की संयोजिका डा. उषा सिंह, अनुराग मिश्रा, अविनाश पाल, मनीष श्रीवास्तव, रिचा सिंह, प्रियंका मिश्रा, अंकित यादव, विनोद पांडेय, प्रतिमा मिश्रा सतित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रिचा सिंह व मनीषी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन डा. उषा सिंह ने ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular