Monday, April 29, 2024
No menu items!

विधायक डा. आरके पटेल ने विधानसभा में कन्या महाविद्यालय, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित मड़ियाहूं रेलवे पुल का उठाया मुद्दा

मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने विचारों को प्रकट करते हुए विधानसभा 370 मड़ियाहूं के विधायक डॉ० आर०के० पटेल ने स्थानीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से विधानसभा में प्रमुख मुद्दों को प्रस्तुत किया। डा० पटेल ने अपने भाषण में राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज के साथ मड़ियाहूं रेलवे क्रासिंग पर पुल निर्माण के संबंध में ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हमारे मड़ियाहूं में राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज निर्माण कहा जाय तो बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही हमारे विधानसभा में मड़ियाहूं रेलवे क्रासिंग पर पुल नहीं होने के कारण रेलवे क्रॉसिंग पर 2 से 3 घंटे लंबे जाम की वजह से क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में काफी समस्याएं होती हैं। मड़ियाहूं रेलवे क्रॉसिंग पर पुल निर्माण हो जाने से आये दिन हो रही जाम की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular