Sunday, April 28, 2024
No menu items!

राज्यपाल के अभिभाषण में जौनपुर की समस्याएं उठाने का विधायक जगदीश राय का प्रयास

बीके सिंह/केएस यादव
सिरकोनी, जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में महामहिम राज्यपाल द्वारा 2 फरवरी को दिए गए भाषण में जौनपुर की समस्याओं का समाधान करने के लिए 13 बिंदुओं पर जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने प्रमुख सचिव को केंद्रीय पत्र लिखकर तथा उन बिंदुओं को भी अभिभाषण में शामिल करने की मांग की है।
पत्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडल व मिर्जापुर मंडल में गन्ना मिल स्थापित करने, जौनपुर में मक्का की खेती को बढ़ावा देने, जौनपुर के प्राचीन इत्र व्यापार को बढ़ाने के संबंध में, जौनपुर के चारों तरफ रिंग रोड बनाए जाने, जौनपुर के चारों तरफ रेल मार्गों जफराबाद, जलालपुर, जगदीशपुर, कुत्तूपुर, डूंगरपुर, गुतवन में ओवरब्रिज बनाए जाने, शीतला माता धाम में कॉरिडोर बनाने, विकास प्राधिकरण शीघ्र बनाने, जौनपुर में आवास विकास योजना लागू करने, जौनपुर में बंद पड़ी डेरी उद्योग को पुनः चालू करने, जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र जफराबाद में विद्युत सब स्टेशन 33 केवी का पिलखीनी तथा इटाएं के निर्माण, विधानसभा क्षेत्र जफराबाद में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, जर्जर विकासखंड के भवन धर्मापुर के स्थान पर नए भवन निर्माण तथा पशु अस्पतालों के दशा सुधारने के संबंध में पत्र लिखा है।
इस विषय पर पूछे जाने पर विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि हम हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाते रहे हैं और आगे उठाते रहेंगे तथा अभिभाषण में उक्त मांगों को भी शामिल करने के लिए प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है और अभिभाषण में शामिल करने की मांग भी किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular