Monday, April 29, 2024
No menu items!

सास, बहू, बेटा सम्मेलन का हुआ आयोजन

जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरसन्ड द्वारा उपकेंद्र पचहटिया, ग्राम रसीदाबाद प्राइमरी स्कूल पर सास, बहू, बेटा सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता सीएससी चोरसण्ड अधीक्षक डॉ मनोज गौतम ने बढ़ती जनसंख्या से लोगों को अवगत कराया। साथ ही इस जनसंख्या को रोकने का उपाय सरकार तमाम सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया।
बीसीपीएम सुधीर मौर्या ने परिवार नियोजन के बारे में आशा के कार्यों को लोगों को बताया। क्षेत्रीय सुपरवाइजर गौरव श्रीवास्तव ने महिलाओं को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं और बच्चों के टीकाकरण पर प्रकाश डाला। सीएचओ दीपा बिन्द कम्युनिटी सेंटर पर दिए जाने वाली सभी सुविधाएं व स्वस्थ रहने के लिए नियमित जांच के बारे में लोगों को बताया। एएनएम मुन्नी देवी ने आये सभी सास, बहू, बेटों का आभार जताया।
इस अवसर पर आईओ विनोद जोशी, सरोज विश्वकर्मा एचएस, क्षेत्र की आशा बिंदू सिंह, सुमन प्रजापति, अंतिमा मौर्या, सुशीला, स्कूल की प्रधानाचार्य, विनोद, रेखा, सुनीता, अफसाना, अब्दुल्ला, रेहाना, सुषमा, आराधना अनारा देवी, संतारा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular