Monday, April 29, 2024
No menu items!

मिस्टर फ्रेशर करण व मिस फ्रेशर स्वाति बनीं

  • ज्ञान के साथ ग्रेडिंग भी जरूरीः कुलपति
  • फार्मेसी संस्थान में मना नवागंतुक सम्मान समारोह

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में नवागंतुक सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉक्टर नृपेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। उक्त समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने नवागंतुकों को आशीर्वचन देकर कहा कि शिक्षा कभी भी बेकार नहीं जाती, विद्यार्थियों मन लगाकर अपने पाठ्यक्रमों की तैयारी करना, ताकि आप अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें। आजकल कंपनियां ज्ञान और अनुभव के साथ आपकी ग्रेडिंग को भी देखती है। उक्त कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर जी के शिष्य जयसिंह ने 15 मिनट का प्राणायाम कराया जो विद्यार्थी जीवन को संतुलित करने में बहुत मददगार साबित होगा। विद्यार्थियों ने कुलपति के सामने गणेश स्तुति का नृत्य पेश किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर करण कुमार एवं मिस फ्रेशर स्वाति पांडेय बनीं। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक पूजा सक्सेना, डॉ. राजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, विजय बहादुर मौर्य, हेमंत दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular