Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पालिकाध्यक्ष व ईओ ने पौधरोपण कर अभियान का किया शुभारम्भ

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। शासन द्वारा 22 जुलाई को प्रदेश भर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान के क्रम में नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा क्षेत्र के उकनी गांव स्थित कूड़ा डम्पिंग यार्ड के विशाल प्रांगण में वृहद पौधरोपण किया गया। अभियान का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी द्वारा शनिवार को अपराह्न पौध रोपित कर किया गया।

उपस्थित कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि मानव जीवन के लिये प्राणवायु की आवश्यकता होती है वह हमें इन वृक्षों के माध्यम से ही प्राप्त होती है। आज जिस तरह से हरे पेड़ों की अन्धाधुन्ध कटाई की जा रही है उस अनुपात में नये पेड़ नहीं लगाये जा रहे हैं जिससे मानव जीवन के लिये खतरा उत्पन्न हो गया है।

अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने कहा कि जितना आवश्यक पेड़ों का लगाना है उससे अधिक आवश्यक उनकी सुरक्षा कर उसको बड़ा करना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य अपने बच्चों की देख-रेख, सुरक्षा और उसकी परवरिश कर उसे बड़ा करता है। ठीक उसी प्रकार हमें चाहिए कि हम पेड़ को भी पाल-पोस कर और उसकी सुरक्षा कर उसे बड़ा करें। इस अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष में नगर पालिका परिषद द्वारा वृहद वृक्षारोपण के अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, लिपिक ओमकार नाथ मिश्रा, लिपिक ज्ञान प्रकाश, लिपिक भरत लाल, सफाई नायक होरी लाल सहित सभासदगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular