Monday, April 29, 2024
No menu items!

नगर पंचायत बदलापुर ने किया जनजागरूकता कार्यक्रम

डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। शासन के निर्देश कम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को बेहतर बनाने के लिये 1 से 10 फरवरी तक डोर—टू—डोर कूड़ा कलेक्शन में बेहतर जनजागरूकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के क्रम में स्थानीय नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह ने सभी कर्मचारियों व सफाई मित्रों के साथ जनजगारूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया। साथ ही कहा कि हरा डस्टबिन में गीला कचड़ा जिसमें रसोई का कचड़ा, फल के छिलके, सड़े-फल, सब्जी, बचा भोजन, अण्डे आदि को डालना है। नीले डस्टबिन में प्लास्टिक बोतले, कागज, कप, प्लेट, अखबार, डिब्बे बाक्स, पुराने कपड़े आदि को डालकर नगर के डोर—टू—डोर कूड़ा कलेक्शन करके वाहन को दें जिससे कूड़ा का निस्तारण सोर्स सेग्रीसेन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सहयोग दें। सभी व्यापारी बन्धुओं से अपील है कि पॉलीथीन पूरी तरह प्रतिबन्धित है। इसका उपयोग न करें एवं दूसरों को न करने दें, अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी। ऐसे में हमारा नगर स्वच्छ गली, स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ नगर, स्वच्छ निकाय बन सकें। इस अवसर पर लिपिक प्रवेश सिंह, गनेश, जितेन्द्र, विकास, अजय सहित समी सफाई मित्र, सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular