Sunday, April 28, 2024
No menu items!

शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई नमाज—ए—जुमा

  • रमजान में इबादत की आदत डालें लोग: जावेद अहमद

जौनपुर। इस्लामिक पवित्र महीने के पहले जुमे की नमाज शहर भर में लाखों मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में अदा की। इस मौके पर ऐतिहासिक शाही अटाला मस्जिद में हजारों मुसलमानों ने नमाज अदा की। पुलिस लाइन जामा मस्जिद में खेताब करते हुए इमाम जावेद अहमद ने कहा कि रमजान में लोग इबादत की आदत डालें उसके बाद साल भर वैसे ही इबादत करें जिस तरीके से सारे काम में से वक्त निकाल कर रमजान में लोग इबादत करते हैं। वहीं इमाम ए शाही अटाला मस्जिद मौलाना सलाहुद्दीन ने नमाज ए जुमा अदा कराई।
शाही बड़ी मस्जिद में मौलाना अबू हुरैरा ने जुमे की नमाज़ अदा कराई। इसके पहले उन्होंने बताया कि रोजेदारों को चाहिए कि वह अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों में उन लोगों का भी ख्याल रखे जो गरीबी की वजह से रमजान में परेशान नजर आते हैं। शाही पुल स्थित शेर मस्जिद के क़ारी इश्तेयाक ज़िया ने नमाज़ अदा कराई। खानकाह रशिदिया मीरमस्त में मौलाना मेराज ने नमाज़ अदा कराई। मदीना मस्जिद नवाब का हाता में मौलाना अहमद रज़ा ज़ाफ़री ने नमाज़ अदा कराई। हादी रजा मस्जिद पॉलिटेक्निक चौराहे पर कारी आफ़ाक ने तो वहीं जामा मस्जिद अहमद खां मंडी में हाफिज अब्दुल हक ने नमाज अदा कराई। इस अवसर पर नियाज़ खा, इकबाल खां, आले खां, शकील खां, निजामुल हक, जियाउल हक़, मंजर अंसारी आदि मौजूद रहे।
मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि सभी मस्जिदों मे अक़िदत के साथ जुमे की नमाज अदा की गयी जहां प्रशासन व नगर पालिका का पूरा सहयोग रहा। शाही ईदगाह कमेटी के प्रवक्ता रियाजुल हक़ खान ने बताया कि आज पवित्र रमजान के पहले जुमे की नमाज पर लाखों मुसलमान विभिन्न मस्जिदों में इक्ट्ठे हुए जहां नमाज के बाद दुनिया व हिंदुस्तान में अमन सुकून की दुआ मांगी गई। इसके अलावा शहर की शाही क़िला मस्जिद, लाल मस्जिद, शाही लाल दरवाजा मस्जिद, आलम मस्जिद, सब्जी मण्डी मस्जिद, आया मस्जिद, आलम मस्जिद, ज़क़रिया मस्जिद, गौशाला मस्जिद, मोहम्मद हसन मस्जिद, चहारसू मस्जिद, ज़हांगीराबाद मस्जिद, शाही जुमा मस्जिद वाजिदपुर, नूर मस्जिद अहमद खां मंडी समेत सभी जुमा मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अदा शांतिपूर्वक अदा की गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular