Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पैरामेडिकल कालेज में रही राष्ट्रीय पर्व की धूम

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आरके इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम हुआ। झण्डारोहण संस्थान की डायरेक्टर उषा दुबे ने किया। डा. नीतू दूबे एवं डा सुप्रिया दुबे ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
संस्थान की छात्र-छात्राएं प्रतिमा, लाडली यादव, अन्तिमा चौहान, श्वेता प्रजापति, शिवानी, बबली भारती, निर्जला दूबे, डाली एवं प्रीती, अन्जा, कविता, नेहा, ज्योति, सोनम, अनीता, खुशबू, दीक्षा, प्रीतम, गुंजा, इशान, प्रियंका, पंकज, शनि, साधना, अंशिका, शर्मिला, पूजा, प्रियंका, इशिका, अभिषेक, खुशबू, मौसमी, फहीम खान, रंजीत कुमार आदि द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर डॉ. नीतू शुक्ला स्त्री रोग विशेषज्ञ राजकीय पुरुष चिकित्सालय, डा. विकास दूबे जनरल फिजिशियन आदि ने देश के स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई देते हुये बताया कि यह दिन हम सब के लिए गौरवपूर्ण और पावन है। चारों ओर उत्सव का वातावरण है। देश में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस पर्व को मना रहे हैं।
मुख्य अतिथि डा. डीसी तिवारी नेत्र सर्जन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्रबंधक डा. जेपी दुबे ऑर्थोपेडिक सर्जन ने करते हुये बताया कि स्वाधीनता दिवस का उत्सव बचपन के दिनों की याद दिलाता है। अपने गाँव के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने की हमारी खुशी, रोके नहीं रुकती थी। जब तिरंगा फहराया जाता था तब हमें लगता था जैसे हमारे शरीर में बिजली सी दौड़ गई हो। देशभक्ति के गौरव से भरे हुए हृदय के साथ हम सब, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते थे।
इस अवसर पर प्राचार्य अर्पिता मिश्रा, डा. विपिन यादव, डा. वसीम अहमद, डा. सत्य प्रकाश अस्थाना, गीता राव, निशा, संतोष यादव, संदीप विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular