Monday, April 29, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय बीआरसी पर विभाग के निर्देश पर जूनियर स्तर के प्रत्येक विद्यालयों के 6-6 बच्चों की क्विज प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह के निर्देशन में और एआरपी विज्ञान सुशील उपाध्याय तथा गणित एआरपी अनुपम श्रीवास्तव की देख—रेख में 3 चरणों में शुचितापूर्वक संपन्न हुई। डायट द्वारा प्रेषित सीलबंद प्रश्न पत्र द्वारा 3 चरणों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में यूपीएस जमालपुर से रंजीत विश्वकर्मा ने प्रथम, हिमांशु द्वितीय, कंपोजिट चांदपुर से शिवा तिवारी, कंपोजिट डीह जहानिया से अनुज यादव और कंपोजिट इब्राहिमाबाद से हर्ष गौतम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागी 180 बच्चों को स्टेशनरी किट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को नकद पुरस्कार और जनपद पर होने वाली प्रतियोगिता हेतु मॉडल निर्माण हेतु नकद धनराशि उपलब्ध कराया। शीघ्र ही इन बच्चों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता डायट पर संपन्न कराई जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की शीघ्र ही इन बच्चो का एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा।
परीक्षा में एआरपी शैलेंद्र यादव, शैलेश चतुर्वेदी,गायत्री श्रीवास्तव, उमाशंकर यादव, संदीप सिंह, अनंत यादव, जेपी यादव, राजेंद्र प्रताप यादव, प्रमोद सिंह, रत्नाकर सिंह, दीपक चतुर्वेदी, श्रीप्रकाश यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular