Sunday, April 28, 2024
No menu items!

9 मार्च को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

जौनपुर। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 9 मार्च 2024 (शनिवार) को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जानी है जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धी याचिकाओं का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है। लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण किया जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिये तथा सुलह-समझौते के वादो को चिन्हित करने के लिये विभिन्न कम्पनियों के मण्डलीय स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में 5 प्री-ट्रायल बैठकें आयोजित की जानी हैं। बताया गया कि 7 फरवरी को न्यू इं०ए०कं०, आई.सी.आई.सी.आई., एच.डी.एफ.सी., 14 फरवरी को ओरियन्अल. इं.क., इफको, टोकियो.ज.इ.कं०, एस.बी.आई.ज०ई०कं०, 21 फरवरी को यूनाईटेड, इं०इं०कं०, टाटा.ए.आई.जी.ज०इं०कं० एवं उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम, 28 फरवरी को नेशनल इं०कं०, श्रीराम, ज०इं०कं० चोला एम.एस.ज०ई०कं०, 2 मार्च को न्यू इं०ए०कं०, आई.सी.आई.सी.आई., एच.डी.एफ.सी. 6 मार्च को कृत कार्यवाही एवं चिन्हित मुकदमों में की गयी तैयारी को मूर्त रूप देने के लिये समीक्षा बैठक होगी। उपरोक्त प्री-ट्रायल बैठकों में सुलह-समझौता हेतु चिन्हित किये गये वादों का निस्तारण आगामी 9 मार्च (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular