Sunday, April 28, 2024
No menu items!

देवदूत बनकर आगे आयी ‘नेकी घर टीम’

  • असहाय बिटिया का कराया भव्य निकाह

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला धाम चौकियां क्षेत्र के करीब एक गांव के परिवार की शादी में देवदूत बनकर आए नेकी घर टीम ने गरीब अल्पसंख्यक बेटी की शादी के लिए पूरे सामान सहित व्यवस्था कर उसके घर पहुंचा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकियां धाम के करीब एक गांव में गरीब मुस्लिम समुदाय बेटी की शादी तय थी लेकिन लड़की वालों के पास बारात के आव—भगत के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी जिसकी वजह से बेटी की शादी कैंसिल हो रही थी। संस्थाध्यक्ष लता सर्वेश ने बताया कि बेटी के परिवार वाले पिछले कई दिनों से शादी में मदद हेतु संस्था से उम्मीद लगाए बैठे थे। उनको चिंता सता रही थी कि कहीं बेटी का हाथ पीले होने से न रह जाय? इन विषम परिस्थिति में नेकी घर की युवा टीम द्वारा तमाम मानवतावादी लोगों से संपर्क कर बेटी की शादी में जरूरत के सारे सामान उपलब्ध कराए गए और भी आवश्यकता पड़ने पर मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया।

उन्होंने बताया कि नेकी घर एक ऐसी मुहिम है जो वास्तव में गरीब, अनाथ, बेसहारा परिवार लोगों के हित में मानवता का धर्म निभा रही है। वहीं टीम के सहयोगियों ने बताया कि हम लोग मानव सेवा मानव द्वारा की तर्ज पर लोगों की मदद कर रहे हैं। जहां इंसानों को जाती धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है, वहीं उस खाई को पाटने के लिए नेकी घर टीम अग्रसर है और निरंतर ऐसे जरूरतमंद की हर संभव मदद हमारी टीम सदैव करती रहेगी। मो. शाहिद, जितेंद्र शर्मा, अरूण मौर्य, सतीश चन्द्र, बंटी ज्वेलर्स, चंदन विश्वकर्मा, जिया लाल, कमलेश, प्रमोद, नवनीत मौर्य, नितेश साहू, डॉ शाहनवाज, लाल मोहम्मद, बबलू, सिराज टेलर, सूरज अग्रहरी, शम्स तबरेज खान, मनोज प्रजापति, महक, आशी साहू, कविता सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular