Monday, April 29, 2024
No menu items!

मछलीशहर अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र, महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कराया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि न्याय पर कभी अन्याय की छाया न पड़े। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है। सबका उद्देश्य न्याय मिलना है। चाहे अधिवक्ता हो वादकारी या अधिकारी हो। अधिवक्ता अपने मुकदमे की पैरवी पूरी ईमानदारी, प्रदर्शिता व ईमानदारी से करे। आप काम से काम हड़ताल करिए तभी जनता का हित होगा। इंसान की पहचान उसके कार्य से होती है। हर व्यक्ति को अपनी पहचान बनानी चाहिए जिसको सभी याद करें। सांसद व नगर पंचायत अध्यक्ष ने सुलभ शौचालय व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी न्यायिक ज्ञान प्रकाश, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार टी अजीत कुमार, तहसीलदार न्यायिक महेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार संतोष कुमार, महेंद्र कुमार, सूरज कुमार, उपनिबंधक नवनिता सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल, डा. तेज बहादुर यादव, डा. आरबी चौहान, अभय जाजसवाल, देवेंद्र सिंह, एल्डर्स कमेटी के सदस्य दिनेश चंद्र सिन्हा, केदारनाथ यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राम आसरे द्विवेदी, इंदू प्रकाश सिंह, भरत लाल यादव, बाबू राम, भारत सिंह, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, पूर्व महामंत्री बनवारी राम मौर्य, सुरेश बहादुर सिंह, सुरेंद्रमणि शुक्ला, आरपी सिंह, जेपी दूबे, सुशील श्रीवास्तव सहित सभी अधिवक्ता उपस्थिति रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा और संचालन अनुराग सिन्हा व विनयप्रिय पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular