Sunday, April 28, 2024
No menu items!

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने की मंत्रणा

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायत को निर्देशित किया कि 9 से 15 अगस्त तक होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के तहत समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तंभ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराएं तथा सरकारी कार्यालयों, शाही पुल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान करने का कार्यक्रम किया जाय।

साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई और चूने आदि का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। सभी सरकारी, अर्धसरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के समय किसी भी जनपदस्तरीय अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश देय नहीं होगा। सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक प्रभातफेरी कराई जाए। प्रातः 10 बजे से समस्त शिक्षा संस्थानों में ध्वजारोहण के पश्चात खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सचल दल, एम्बुलेंस सहित चिकित्सा आदि से संबंधित, यातायात व सुरक्षा से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध रहे।

प्रातः 8 बजे जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी, अर्ध, गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण एवं प्रतिज्ञा का स्मरण प्रत्येक ग्रामसभा एवं विकास खंड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण के उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण सम्मान तथा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ0 भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल शहीद स्मारक सहित अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर मार्ल्यापण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रातः 6.30 बजे से क्रॉस कंट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से प्रारंभ होकर स्टेडियम तक कराई जाय।

प्रातः 11 बजे से मलिन बस्ती मतापुर में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पहले सभी मलिन बस्तियों में पूर्ण रुप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायत द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। सायं 6 बजे टाउन हॉल, नगर पालिका परिषद जौनपुर में जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृति से संबंधित व्याख्यान होंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular