Monday, April 29, 2024
No menu items!

लाभार्थियों को सुविधाओं का लाभ देने अफसर खुद दरवाजे जाते हैं: दानिश आजाद

  • सोंधी ब्लॉक पहुँचे अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी
  • 62 लाभर्थियों को दिया आवास की चाभी

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि बीजेपी सरकार में लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए अफसर उनके आवास खुद देने जाता हैं। योगी मोदी ने आधारभूत सुविधाओं के लिए सभी वर्गों के लिए कार्य किया। सपा का बिना नाम लिए उन्होंने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में जनता बाबुओं का चक्कर लगाते-लगाते थक जाता था। अब हमारा कर्तव्य बनता है जो हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति और हिस्सेदारी दे उसके साथ डटकर खड़ा रहना चाहिए।

वह मंगलवार को सोंधी ब्लॉक मुख्यालय पर साथ संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी देने पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार पीएम की कुर्सी पर बैठे तो उन्होंने प्रण लिया कि हर भारतीय को अपना आशियाना होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्यमंत्री ने 62 लाभार्थियों को पीएम आवास की चाभी सौंपी। प्रारंभ में प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह व भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला सुनील यादव, एसडीएम शैलेंद्र कुमार, बीडीओ जितेंद्र प्रताप सिंह, हैदर अब्बास, एडीओ पंचायत रमेश यादव, मीना रानी, मन्नू नेता, बाबा सिंह, प्रधान बाबर, सिराज अहमद आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular