Monday, April 29, 2024
No menu items!

लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

जौनपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत, मतदान कार्मिकों हेतु ऑनलाईन इलेक्शन, पर्सनल डिप्लायमॅड सिस्टम के माध्यम से मतदान कार्मिकों के डाटाबेस तैयार करने हेतु प्रपत्र-1 राज्य/केन्द्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रपत्र-2/दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान कार्मिकों हेतु ऑनलाइन, पर्सनल डिप्लायमेंड सिस्टम के माध्यम से मतदान कार्मिकों के डाटाबेस तैयार किये जाने हेतु प्रशिक्षण जिलाधिकारी अनुज झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्मिकों का विवरण सावधानीपूर्वक फीड किया जाय। उन्होंने 29 जनवरी तक सभी कार्मिकों का विवरण फॉर्मेट-2 एवं बैक एवं एलआईसी के कार्मिकों को प्रारूप-3 पर भरे जाने के निर्देश दिये। आज प्रशिक्षण में प्रारूप-1 अधिकांश विभागों द्वारा संख्यात्मक विवरण नहीं दिया गया जिसे तत्काल देकर यूजर पासवर्ड एनआईसी से प्राप्त कर कार्मिको के डाटा फीडिंग का कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि प्राथमिकता पर अपने-अपने विभाग की फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular