Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक की हुई मौत

  • मामले में लापरवाही बरतने पर मड़ियाहूं कोतवाल निलम्बित

हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उन्चनी कला गांव में जमीनी विवाद में 2 दिन पहले मड़ियाहूं कोतवाली के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने मारपीट की घटना को गंभीरता से नहीं लिया। परिणाम स्वरुप सोमवार की शाम संजय सिंह की धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया तथा गंभीर हालत में उनके पट्टीदार लल्लू सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी प्रधान पति सुशील यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर प्रधानपति सुनील यादव एवं समर्थकों के साथ दो दिन पूर्व जमीन की पैमाइश के दौरान विवाद हुआ था।
मामला कोतवाली जाने के बाद परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई किया गया था। इसके कारण सोमवार की शाम हत्या हो गई। मारपीट में हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा एवं एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिये। घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों से करने के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक ने घटना में लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर मडियाहूं विनय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया। बताते हैं कि हत्या के बाद परिजनों ने मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर शव को रखकर जाम भी किया था। पुलिस के समझाने बुझाने पर किसी तरह जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में गई।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular