Monday, April 29, 2024
No menu items!

शिक्षक हितों के साथ मजबूती से खड़ा रहता है संगठन: एमएलसी

प्राथमिक विद्यालय हंसिया पर आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में सम्मानित किये गये अवकाशप्राप्त शिक्षक
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक इकाई बरसठी के चुनाव में संतोष अध्यक्ष व सुभाष चुने गये मंत्री
जेडी सिंह
बरसठी, जौनपुर। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। संगठन का निर्माण शिक्षक के हितों के लिए होता। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के समस्याओं के समाधान के लिए यह संगठन मजबूती से खड़ा रहता है जो अन्य संगठनों के लिए मिशाल है। उक्त बातें वे बरसठी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हंसिया में आयोजित त्रैवार्षिक शिक्षक अधिवेशन व शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि आप अपने उज्जवल चरित्र से अपना स्थान स्थापित कर सकते हैं। आपको जो दायित्व मिला है उसको ईमानदारी से करने पर आपको कहीं से झुकना नहीं पड़ेगा। मंचासीन अतिथियों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक श्रीपाल सिंह, ओम प्रकाश चौरसिया, अहमद अली को शाल, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में जिला ईकाई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में ब्लाक इकाई का चुनाव हुआ जहां सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह, मंत्री सुभाष बिंद सहित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद सोमेंद्र त्रिपाठी, अतहर अली, विनय सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सरोज यादव, यशवंत सिंह, रमाशंकर सिंह, मिथिलेश चौधरी, जटाशंकर यादव, मनोरमा देवी, मनीष सिंह, प्रेमचंद यादव, श्रीपाल सिंह, अरूण द्विवेदी, रामसिंह, अजय सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी त्रिलोचन सिंह एवं संचालन अजय विश्वकर्मा ने किया।
जिला मंत्री सतीश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री रामसिंह राव, मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ डा. मनीष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सिकरारा मृत्युंजय सिंह, शाहगंज सजल सिंह, महामंत्री धनंजय मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष रामनगर दिवाकर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज निगम, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अर्चना सिंह की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular