Monday, April 29, 2024
No menu items!

उड़ीसा ने जननायक चन्द्रशेखर विवि बलिया को किया पराजित

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। बास्केटबाल पुरूष प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच महात्मा गाधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं मणिपुर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। वाराणसी ने मणिपुर को 63-29 के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच कलकत्ता विश्वविद्यालय एवं किट्ट विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। कलकत्ता ने किट्ट विवि को 61-50 के अन्तर से पराजित किया। तीसरा मैच बी0एच0यू0 वाराणसी एवं डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के बीच खेला गया जिसमें बी0एच0यू0 ने रांची को 63-38 के अन्तर से पराजित किया।

चौथा मैच बरहमपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा एवं जननायक चन्द्रषेखर विश्वविद्यालय बलिया के बीच खेला गया। उड़ीसा ने बलिया को 33-23 के अन्तर से पराजित किया। पाचवां मैच वर्दवान विश्वविद्यालय एवं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। वर्दवान ने गोरखपुर को 45-15 के अन्तर से पराजित किया।

छठां मैच नागालैन्ड विश्वविद्यालय एवं उत्कल विश्वविद्यालय उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें उड़ीसा ने नागालैन्ड को 79-54 के अन्तर से पराजित किया। सातवां मैच एस0एम0के0 विश्वविद्यालय एवं श्री श्री विश्वविद्यालय कटक के बीच खेला गया जिसमें कटक ने विपक्षी को 44-35 के अन्तर से पराजित किया। आठवां मैच वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीच खेला गया जिसमें हजारीबाग ने आरा को 57-36 के अन्तर से पराजित किया।

इस अवसर पर प्रो0 ओम प्रकाश सिंह, डॉ0 अतुल सिन्हा, डॉ0 विजय प्रताप तिवारी, रमेश चन्द्र यादव, रजनीश सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, अशोक सिंह, अरूण सिंह, सतेन्द्र सिंह, अल्का सिंह, विजय प्रकाश, भानु प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में सुजीत ओझा, तन्मय दास, राहुल बिष्ट, विरेन्द्र विक्रम सिंह आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular