Monday, April 29, 2024
No menu items!

नहर में पानी न आने से दर्जनों गांवों के किसानों में आक्रोश

  • किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। नहर में पानी न आने से बटनहित, कोढ़ा, जहांसापुर,परसूपुर सहित कई गांवों के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय किसानों ने उपजिलाधिकारी को अपनी मांगों से संम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। इसके बावजूद भी नहर में पानी न आने से किसानों के धान की रोपाई लम्बित है और बेहन, रोपी गई धान की फसल सहित खरीफ की सभी फसलें सूख रही हैं। ज्ञापन देने वाले किसान विकास यादव, भरत लाल यादव, राज नारायण पटेल, वीरेंद्र भाष्कर यादव, लल्लन पटेल, कमलेश यादव, नरेंद बहादुर सिंह आदि का आरोप था कि कंचनपुर से निकली कुंवरपुर माईनर जो जहांसापुर, घिसुआ खुर्द माई नर से जुड़ी है।

जिसमें आज तक पानी नहीं आया। जब थोड़ा बहुत पानी आया तो पहले स्थित गांवो के लोग नहर में बंधा डालकर बन्द कर दिये और आगे स्थित गांवों में पानी नहीं पहुंच पाया। नहर के किनारे बसे गांव बटनहित, नखतपुर, परसूपुर, जहांसापुर, कोढ़ा, घिसुआ खुर्द आदि गांवों की धान की नर्सरी, रोपी गई धान की फसल व खरीफ की फसल व सब्जी की खेती सूख रही है और कुछ गावों में तो धान की रोपाई न होने से बेहन भी सूखती जा रही है। बारिश न होने के कारण यदि जल्द नहर में पानी न आया तो धान के किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच जायेंगे।यही स्थिति किशुनदास पुर, घघरिया आदि माइनर की है। चौकी खुर्द, मतरी आदि गांवों के किसान विनय कुमार पाण्डेय, अजय सिंह बबलू आदि का कहना है कि क्षेत्र के एक तिहाई किसानों की धान की फसल की सिंचाई का एकमात्र साधन नहर ही है लेकिन पानी टेल तक न आने से चिंता का विषय बना है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने जल्द पानी देने के लिये सिंचाई विभाग को निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी पानी नहीं आया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular