Monday, April 29, 2024
No menu items!

मड़ियाहूं कोतवाली में हुई शान्ति समिति की बैठक

हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में चुनाव, सी.ए.ए. एवं आगामी त्योहारों होली, रमजान, ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर तहसीलस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई जहां त्योहारों को देखते हुए नायब तहसीलदार संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने त्योहारों के दौरान जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तथा सतर्कता बरतने के लिए त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। होलिका दहन स्थल, ईदगाह सहित मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई की जाय। होलिका दहन वाले स्थलों को सशर्त अनुमति दी जाय। किसी भी प्रकार कि नई परम्परा शुरू न की जाय। उन्होंने कहा कि सभी लोग बिना किसी भेदभाव के शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनायें। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि त्योहारों पर किसी नई परंपरा की अनुमति न देने सहित उ.प्र. के डीजीपी ने रमजान, ईद सहित अन्य त्योहारों पर प्रदेश में सुरक्षा प्रबंध के दिए कड़े निर्देश, त्योहारों को लेकर शान्ति समिति और धर्मगुरुओं के साथ बैठक करने तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों की निरंतर होगी। मॉनिटरिंग, असामाजिक, अवांछनीय व सांप्रदायिक तत्वों भी पर कड़ी नजर पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, नायब तहसीलदार संदीप सिंह, एस.आई. विनोद अंचल, व्यापार मंडल अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह, नितेश सेठ, ईशा फारूकी, राजेश पांडेय, अत्ताउल्लाह खान, गयासुद्दीन, जलाल अंसारी, रशीद हाशमी, शकील नाचीज, इफ्तिखार अहमद, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद गौतम, धर्मेंद्र सेठ, अनिल उमर वैश्य, मनोज सोनकर, रिंकू सभासद, रविशंकर दुबे मंडल अध्यक्ष शीतलगंज, कवलजीत सिंह, बीडीसी जय प्रकाश विश्वकर्मा जयरामपुर, प्रधान संजय मौर्य जयरामपुर, प्रधान धर्मेंद्र पटेल मुकुंदपुर, प्रधान सत्येंद्र पटेल भुलईपुर, भूतपूर्व प्रधान चोरारी शेर अली, प्रधान अजीत सिंह मईडीह, प्रधान अनुज सिंह जोगापुर, प्रधान काजल देवी याकूतपुर, प्रधान रामधनी पटेल राजापुर नंबर वन, आशिक अली अंसारी अध्यापक चोरारी, अशोक कुमार प्रधान रजमालपुर, ओम प्रकाश प्रधान टेकारडीह, पत्रकार राधाकृष्ण शर्मा, राजेश पांडेय, दिलीप जायसवाल, चंदन केसरी, आरिफ खान, शमीम अहमद, शादाब अंसारी, मुकेश चंद्र मोदनवाल, शमीम अहमद, हेड कांस्टेबल महफूज हाशमी, हेड कांस्टेबल राममिलन सिंह, कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल सूरज सोनकर, हेड कांस्टेबल दरोगा सोनकर, हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश तिवारी, कांस्टेबल कपिल पासवान, कांस्टेबल सुशील गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular