Monday, April 29, 2024
No menu items!

पेंशनर्स ने महंगाई राहत के एरियर्स की उठायी मांग

जौनपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जनपदीय अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सर्वप्रथम गत माह में 23 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ में बीते 18 अक्टूबर को किये गये प्रादेशिक धरना/प्रदर्शन की कार्यवाही से अवगत कराया गया। साथ ही उपस्थित सदस्यों से मिलकर संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया।

इसी क्रम में पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के सामयिक भुगतान की मांग समस्त कार्यालयाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं बरिष्ठ कोषाधिकारी से की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने सरकार से कोविड काल के रोके गये 18 माह के अवशेष महंगाई राहत के एरियर्स के शीघ्र भुगतान की मांग करते हुये सदस्यों से संगठित होकर संघर्ष हेतु तैयार रहने का संकल्प व्यक्त किया गया। श्याम विहारी सिंह पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने साथियों से अपने अगल—बगल रहने वाले पेंशनर्स साथियों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया।

इसी क्रम में बैठक को राम अवध लाल, केके त्रिपाठी, शेषनाथ सिंह, ओंकार मिश्रा, कंचन सिंह, मन्जू रानी राय, मोराली सिंह, कान्ति सिंह, कृपाशंकर उपाध्याय, गोरखनाथ माली, शम्भूनाथ यादव, महेंद्र सिंह, नन्द लाल सरोज, हरिहर सिंह, ठकूरई यादव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अजय सिंह, महेन्द्र नाथ पाठक, हीरा लाल आजाद, राम आसरे, कालिका यादव, नवीन चंद्र पाण्डेय, इं. प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रमेश कुमार, बदरे आलम, मिथिलेश जायसवाल, पांचू राम आदि ने भी सम्बोधित किया। अन्त में दिवंगत लालता प्रसाद, डीके मिश्र, आरपी पाण्डेय के आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular