Monday, April 29, 2024
No menu items!

लोगों को मिल रहा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ: सांसद

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आशीष मौर्य
नेवढ़िया, जौनपुर। रामपुर ब्लाक अंतर्गत मढ़ी ग्रामसभा में बुधवार को ग्राम प्रधान उर्मिला रामबली यादव की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद बीपी सरोज व विशिष्ट अतिथि नोनारी मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पटेल का भव्य स्वागत मढ़ी ग्राम प्रधान उर्मिला रामबली यादव ने किया। सांसद बीपी सरोज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में विद्युतीकरण, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, गड्ढा मुक्त सड़कों से लेकर गांव के गरीब, असहायों को हमारी सरकार आवास, शौचालय, विधवा एवं वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड और किसानों को हो रही समस्याओं पर अनेकों योजनाएं लायीं है। जिसका लाभ गांव और शहर तक पहुंच रहा है।

सांसद बीपी सरोज ने कृषि विभाग के कर्मचारियों संग ड्रोन से गेहूं के खेतों में दवा का छिड़काव भी किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद बीपी सरोज और खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह ने आशा बहुओं के साथ गर्भवती महिलाओं को फल और पोषक आहार भी दिया। विशिष्ट अतिथि नोनारी मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2024 में एक बार फिर से तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाकर देश को विकसित और सशक्त भारत बनाना होगा। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. प्रभात यादव, आनंद यादव, एएनएम मंजू मौर्य, अर्चना गौतम, सौरभ शर्मा, क़ृषि विभाग के धर्मेंद्र सिंह, मिंटू प्रजापति, विजय प्रकाश, जय प्रकाश गुप्ता, भाजपा नेता सुरेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular