Sunday, April 28, 2024
No menu items!

दीवानी के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोषी बाबू को लोगों ने किया याद

जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव संतोषी बाबू की 19वीं पुण्यतिथि श्रंद्धाजलि सभा के रूप में दीवानी अधिवक्ता संघ सभागार में मनाई गई जहां उपस्थित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रंद्धाजलि दिया। इस मौके पर दीवानी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि संतोषी बाबू एक विद्वान अधिवक्ता थे जो कानून के अच्छे जानकार थे।

पूर्व अध्यक्ष समर बहादुर यादव ने कहा कि संतोषी बाबू जूनियर अधिवक्ताओं का हौसला अफजाई करते रहते थे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे। पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि संतोषी बाबू की पुण्यतिथि सभा में अब तक राज्यपाल उत्तर प्रदेश, हाईकोर्ट के कई जज, कई महाधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर दीवानी अधिवक्ता संघ की गरिमा को बढ़ाया है।

पूर्व अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक ने कहा कि बार व बेंच में सामंजस्य स्थापित कर लोगों को जल्दी न्याय मिले, इसकी जरूरत है। इसी क्रम में पूर्व डीजीसी राजीव गुप्ता व अनिल सिंह कप्तान ने कहा कि अधिवक्ताओ के हित के लिए अधिवक्ता को ही आगे आना होगा। पूर्व मंत्री सुभाष चन्द्र यादव एवं पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि हम सब संतोषी बाबू के पदचिन्हों पर चलते हुए अधिवक्ताओ के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यन्त सिंह, गिरीश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अरुण प्रजापति, संजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, प्रेमनाथ पाठक, घनश्याम यादव, रविशंकर, अनुराग श्रीवास्तव, शहंशाह हुसैन रिजवी, रविशंकर चौबे, संतोष श्रीवास्तव, सतीश पांडेय, रामेश्वर पांडेय, शिव प्रसाद पाल, राजकुमार गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव पत्रकार, नवीउलाह खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular