Monday, April 29, 2024
No menu items!

बयालसी पीजी कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। बयालसी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। सचिव डॉ. विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पौधा लगाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने कहा कि पौधरोपण हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी है। पौधा लगाना एवं उसका संवर्धन करना, उनको सुरक्षा प्रदान करना, हम सभी का कर्तव्य है।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ। कार्यक्रम अधिकारी सोमारु राम ने कहा कि आइए हम सभी संकल्प लें हम सभी लोग एक एक पौधा लगाकर इस पर्यावरण को सुंदर, सुरक्षित, हरा भरा बनाने में सदैव अपना सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम अधिकारी जगत नारायण सिंह ने कहा कि पौधरोपण द्वारा पर्यावरण में आए असंतुलन को सुधारा जा सकता है।

इस अवसर पर प्राध्यापिका डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, सफीउल्लाह अंसारी, संदीप कुमार, डॉ. राकेश कुमार भूगोल, डॉ. जय सिंह, जितेंद्र प्रसाद यादव, कृष्ण सिंह, उज्ज्वल सिंह, हिमांशु, गुरु चरण सरोज, प्रदीप कुमार, सभाजीत एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, स्वयंसेवक व स्वयंसेविका, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular