Monday, April 29, 2024
No menu items!

खेल में खिलाड़ियों को एक बार हारना जरूर चाहिए: डा. आशीष

  • सेनापुर में अण्डर आर्म क्रिकेट प्रतियोगता का शुरू हुआ आयोजन

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ भीम राव अम्बेडकर अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगता खेली जा रही है। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डॉ आशीष कुमार ने फीता काटकर खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हर खिलाड़ी को एक बार जरूर हारना चाहिए, क्योंकि मैच जीतने से जहां खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है, वहीं मैच हारने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को शिक्षा के साथ खेलों को भी समान रूप से महत्व देना चाहिए खेल से जहां शारीरिक विकास होता है तो वहीं भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने प्रतियोगिता में खेल रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
तत्पश्चात खेल को प्रारंभ कराया गया। क्रिकेट मैच सुल्तानपुर बनाम मनहरिया के बीच खेला गया। खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सुल्तानपुर ने मनहरिया को 10 रन से परास्त कर खेल में विजय हासिल की। इस अवसर पर भीम आर्मी जिला संयोजक रत्नेश कुमार, डॉ रविंद्र कुमार, पूर्व प्रधान रमेश कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, अध्यापक राकेश कुमार, सुबास शर्मीले, धर्मेंद्र कुमार, राहुल, आकाश, दिलावर, संदीप, साहिल, अंकेश राज के साथ भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका पंकज कुमार व मंजीत कुमार ने निभाई और मैच की कमेंट्री सोहित कुमार ने की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular