Sunday, April 28, 2024
No menu items!

देश में अमन ओ अमान के लिये मांगी गयी दुआ

जौनपुर। हजरत मखदूम अली शाह का उर्स जुमेरात को बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। शहर के मोहल्ला मीरमस्त स्थित मदीना मस्जिद के निकट बाबा की मजार पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोगों ने चादरपोशी की और देश की तरक्की, अमन, चैन के लिए दुआ मांगी। उसमें सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया। इसके पहले उर्स का शुभारंभ सुबह 7 बजे कुरानखानी से हुआ। बाद नमाज़ असर कुल शरीफ व चादरपोशी की गई। शाम को बाद नमाजे ऐसा जलसा सीरत उन नबी का आयोजन हुआ जहां मौलाना कारी जिया मौलाना कयामुद्दीन ने कहा कि बाबा की दरबार में जब भी कोई आता है तो खाली हाथ नहीं जाता। वह सबकी भलाई के लिए दुआ देते थे। नात खां हसीन मीरमस्ती ने नाते नबी का नजराना पेश किया। नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर की सदाएं गुजती रहीं। सूफियाना कव्वाली व तकरीर नात का प्रोग्राम अर्धरात्रि तक चला। इस अवसर पर मोहम्मद सुफियान मंसूरी, मोहम्मद शकील मंसूरी, परवेज एडवोकेट, अशफाक मंसूरी, गुड्डू, मोहम्मद अदनान, इरफान अंसारी, मोहम्मद नसीम, शमीम एडवोकेट, अफजल आदि मौजूद रहे। उर्स में आये लोगों का मरकज़ी सीरत कमेटी के उपाध्यक्ष शकील मंसूरी व मोहम्मद सुफियान मंसूरी ने आभार जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular