Monday, April 29, 2024
No menu items!

भूलनडीह जीवन ज्योति प्रार्थना केन्द्र पर नहीं हुई प्रार्थना

  • सुरक्षा के दृष्टिगत प्रार्थना स्थल पुलिस छावनी में रही तब्दील

अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव में स्थित जीवन ज्योति प्रार्थना स्थल पर रविवार व मंगलवार को अनुवाईयों की भारी तादात लगी रहती थी। सुबह से ही स्थल पर अनुवाईयों का आना—जाना लगा रहता था। राजस्व कर्मियों पर हुए पथराव के बाद रविवार को प्रार्थना स्थल पर ताला लगा रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत भूलनडीह गांव में आने वाले सभी रास्तों पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से मौजूद रहे। किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए प्रार्थना स्थल पर पूरे दिन पुलिस छावनी में तब्दील रही। पुलिस के आवागमन को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा रहा। मौके की स्थलीय जांच करने पहुंचे एडिशनल एसपी बृजेश गौतम ने मौके का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि यीशु मसीह के प्रार्थना स्थल पर बने हाल को ग्राम समाज में निर्मित होने की शिकायत उच्चतर पर हुई थी। शिकायत के निवारण के लिए राजस्व कर्मी टीम से नायब तहसीदार हुसैन अहमद के नेतृत्व में एक सप्ताह पूर्व पैमाइश को लेकर समय सीमा निर्धारित कर गेट पर नोटिस चस्पा की गई थी। निर्धारित की गई तिथि पर राजस्व टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो गेट पर ताला लगा मिला। किसी के न मिलने पर राजस्व टीम मौके से वापस लौट रही थी कि रास्ते में लगभग 3 दर्जन की संख्या में बाइक से मुंह बांधे युवक पहुंच राजस्व टीम को लक्ष्य कर पथराव करना शुरू कर दिये। पथराव में लेखपाल, कानूनगो समेत पुलिसकर्मी घायल हो गये। युवकों ने राजस्व टीम के वाहन पर भी पथराव कर वाहन का शीशा तोड़ मौके से फरार हो गये।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular