Sunday, April 28, 2024
No menu items!

प्रमुख सचिव/प्रबन्ध निदेशक एवं डीएम ने की समीक्षा बैठक

जौनपुर। प्रमुख सचिव/प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) अनिल कुमार (तृतीय) व जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत जौनपुर शहर हेतु निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्रा0लि0 नोएडा के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में किया।
इस मौके पर परियोजना की धीमी प्रगति सहित अन्य खोदी गयी सड़कों के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुर्नस्थापना न किये जाने से जनमानस के आवागमन में हो रही असुविधा पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्रा0लि0 नोएडा के जी0एम0 फतेह शर्मा को कड़े निर्देश दिये गये कि मैनपावर व टी0एण्ड पी0 बढ़ाते हुये प्रत्येक दशा में कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करायें तथा जिन रोडों को खोदकर सीवर बिछाया जाय, उन्हें तत्काल मोटरेबल किया जाय जिससे जनता के आवागमन में कोई भी असुविधा न हो, अन्यथा फर्म के विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा बैठक के बाद गांधी तिराहा के पास चल रहे कार्यो का निरीक्षण करते हुये मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिया कि सीवरेज कार्यो की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाय। बैठक व निरीक्षण के दौरान कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्रा0लि0 नोएडा के जीएम फतेह शर्मा ने प्रमुख सचिव को आश्वासन दिया कि खोदी गयी सड़कों को तत्काल मोटरेबल करते हुये योजना को माह अप्रैल 2023 तक अवश्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान मुख्य अभियन्ता (प्र0क्षे0) उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) प्रयागराज प्रदीप गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता निर्माण मण्डल उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) वाराणसी मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जूनियर इंजीनियर निर्माण खण्ड उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) जौनपुर सचिन सिंह, कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्रा0लि0 नोएडा के जीएम फतेह शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular