Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित कराना है प्राथमिकता: बीडीओ

  • प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश ने पुष्पगुच्छ देकर नवागत बीडीओ का किया स्वागत

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के नवागत खण्ड विकास अधिकारी गौरवेन्द्र सिंह ने विकास खण्ड कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत खण्ड विकास अधिकारी ने समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक की तथा विकास कार्यों के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने तथा ग्राम पंचायतों के समस्त विकास कार्यों को पारदर्शिता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ सम्पन्न कराना प्राथमिकता होगी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ.उमेश चन्द्र तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर नवागत बीडीओ का स्वागत किया।
डाॅ. तिवारी ने अपने अभिनन्दन उद्बोधन में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में खण्ड विकास अधिकारी को सदैव सहयोग देने का आश्वासन देते हुये कहा कि विकास कार्यो को गति देने में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इनकी समस्याओं के त्वरित समाधान से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना साकार होगी। इस दौरान सुइथाकला प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे, राम सकल वर्मा, अनिल दूबे, संजय, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, पंचम बिन्द आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular