Monday, April 29, 2024
No menu items!

भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा

अमित शुक्ल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के कटरा मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण मन्दिर में आज 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को नगर में हाथी, घोड़े और बैण्डबाजे तथा डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा मन्दिर परिसर से प्रारम्भ होकर समूचे नगर में भ्रमण करने के पश्चात मन्दिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में रथ पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी विराजमान थे। शोभायात्रा में चल रहे रथ का समूचे नगर में श्रद्धालु भक्तजनों ने जगह-जगह रोककर दर्शन पूजन किया। नगरवासियों ने क्षतों से पुष्प वर्षा कर अपने को धन्य किया। इस दौरान समूचे नगर में लगाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रसारित भगवान श्रीराम के भजनों से पूरे नगर का वातावरण राममय हो गया। शोभायात्रा में शामिल बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन डीज और बैण्डबाजे के साथ लोग नाचते गाते और प्रभु नाम का संकीर्तन करते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में उपस्थित ऊमरवैश्य समाज के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ऊमर वैश्य ने कहा कि उमरवैश्य स्वजातीय समाज के लोगों के मन में पिछले कई वर्षों से यह अभिलाषा थी कि धर्मशाला में भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति स्थापित हो। समाज के स्वजातीय बन्धुओं की आशा को उस समय पंख लगा जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ हुआ तो सभी की इच्छा जागृत हुई कि क्यों न इस मन्दिर में स्थापित होने वाले भगवान श्रीराम के विग्रह की भी प्राण प्रतिष्ठा साथ ही हो, लोगों की वह इच्छा आज पूरी हो रही है। शोभायात्रा में नगर पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि, राज कुमार उमर वैश्य राजू, राज कुमार गुप्त, गणेश कुमार गुप्त, राजीव कुमार गुप्त, जगदीश ऊमर वैश्य, सूरज गुप्त, हरिओम गुप्त आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular