Sunday, April 28, 2024
No menu items!

प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देवी—देवताओं की मूर्तियों के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

गुलजारगंज स्थित नवनिर्मित मन्दिर की शोभायात्रा में जमकर उड़े अबीर— गुलाल
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार स्थित नवनिर्मित श्रीराम जानकी मंदिर में देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। अबीर गुलाल से सरोबार पुरुष महिला श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते हुए जय श्रीराम के उद्घोष से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
उक्त मंदिर की स्थापना के लिए विभिन्न जगहों से आये विद्वान कर्मकांडी ब्राह्मणों की देख—रेख में सात दिनों से पूजा अर्चना व अनेक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। आयोजक अशोक उमरवैश्य ने बताया कि उक्त मंदिर में श्रीराम जानकी लक्ष्मण व पवनसुत के अतिरिक्त आदिदेव भोलेनाथ, गणेश, लक्ष्मी आदि देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। शोभायात्रा के पश्चात शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा व हवनपुजन के साथ शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन है।
शोभायात्रा में बड़ी तादात में पीतवस्त्र पहने युवक, युवती, बच्चे, बृद्ध सभी एक—दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए गुलजारगंज बाजार से चलकर प्रतापगंज होते हुए सिकरारा पावर हाउस स्थित शक्तेश्वनाथ महादेव मंदिर पहुँचे जहाँ शोभायात्रा सम्पन्न हुई। रास्ते में लोग फूल—माला व अक्षत चढ़ाते रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद बीपी सरोज ने भगवान श्रीराम जानकी सहित अन्य देवी—देवताओं को फूल—माला चढ़ाकर पूजा अर्चना किया।
आयोजक अशोक उमर वैश्य सहित बाजारवासियों ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार के अतिरिक्त बाजार के व्यापारी जग्गू जायसवाल, अनिल अग्रहरि, पूर्व प्रधान श्यामजी सरोज, अरविंद उमर वैश्य, सूरज जायसवाल, चंदन जायसवाल, धर्मराज जायसवाल, ग्राम प्रधान पकंज जायसवाल, पंचम भोज्यवाल, अशोक जायसवाल, पांडे भोज्यवाल, अच्छे लाल हलवाई, दीपक भोज्यवाल, राहुल हलवाई, पिंटू हलवाई, छोटे हलवाई, पंकज हलवाई सहित तमाम लोग रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular