Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जौनपुर में ग्राम चौपाल की प्रथम वर्षगांठ पर हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। ग्राम चौपाल की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी अनुज झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बताया कि जनपद में ‘‘ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) का आयोजन 6 जनवरी 2023 से प्रारम्भ हुआ है जिसमें प्रत्येक शुक्रवार को जनपद के समस्त 21 विकास खण्डों के 2 ग्राम पंचायतों में किया जाता है। इस प्रकार जौनपुर में प्रत्येक शुक्रवार को 42 ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है जिसमें जनसामान्य की शिकायतों/समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाता है। साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जाता है। चौपाल का समय प्रातः 11 बजे से चौपाल की समाप्ति तक रहता है, आयोजित चौपाल में किसी एक ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है जिसमें समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहते है। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अध्यक्षता की जाती है।
ग्राम चौपाल सांसद,पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिद सदस्य, पूर्व विधान परिषद सदस्य, अध्यक्ष जिला पंचायत, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, पूर्व प्रमुख क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की भी सहभागिता चौपाल में की जाती है।
चौपाल में सम्बन्धित ग्राम के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक भी चौपाल में उपस्थित रहते हैं तथा चकमार्ग, सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाइश का कार्य भी होता है। ‘‘ग्राम चौपाल में ग्राम्य विकास विभाग के अलावा अन्य विभागों यथा-पंचायत स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई, नलकूल, पशुपालन, समाज कल्याण पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं रसद तथा जल जीवन मिशन/नमामि गंगे आदि के ग्राम स्तरीय कर्मचारी तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारी न होने की स्थिति में उस विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाता है। कार्यक्रम के आयोजन एवं अनुश्रवण का दायित्व जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से किया जाता है।
ग्राम चौपाल की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से शासन के योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को लाभान्वित किया गया तथा शासन के विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु ब्लाक प्रमुख डोभी विद्या देवी, खण्ड विकास अधिकारी रामपुर रिचा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर सचिन भारती, खण्ड विकास अधिकारी खुटहन गौरवेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज नन्दलाल, सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.) डा0 फूलचन्द कन्नौजिया, ग्राम विकास अधिकारी विपिन यादव, ग्राम विकास अधिकारी श्रुति गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश तिवारी, ग्राम प्रधान सलखापुर, सिरकोनी प्रमोद कुमार, ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सरायख्वाजा रैना सिंह, वरिष्ठ सहायक निखिल श्रीवास्तव को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय यादव, (उपायुक्त स्वतः रोजगार) ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल गंगवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular