Monday, April 29, 2024
No menu items!

“मेरी माटी मेरा देश अभियान” में विद्यालयों में हुये कार्यक्रम

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय बामी के परिसर में ग्राम प्रधान सरोज सिंह की अध्यक्षता में अमृत कलश में मिट्टी संग्रहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक मुन्ना शर्मा ने- चन्दन है इस देश की माटी,तपो भूमि हर ग्राम है। हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा-बच्चा राम है, का गायन कराया। तत्पश्चात प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप श्रीवास्तव ने पंच प्रण शपथ दिलवाई। अभिनव प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में प्रधानाध्यापक संजय सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में लगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद रामदुलारे सिंह एवं दूधनाथ सिंह भित्ति चित्र को नमन करते हुए कुल 4 कलशों में मिट्टी संग्रहण का कार्य किया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय करौरा, बरांवा, सोनहरा, शुक्ल का पूरा आदि विद्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।
विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में प्रधानाध्यापक सुनीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में मिट्टी संग्रहण, माटी गीत और पंच प्रण शपथ ली गई। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बभनियांव, असवां, राजाराम का पूरा, करौर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर, बभनियांव, आदेपुर, असवां और कम्पोजिट विद्यालय सेमरी आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।
विकास खंड सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव में प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेन्द्र सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर, बाहरपुर कला, बराई, अरुआं प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय विश्राम का पूरा आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular