Monday, April 29, 2024
No menu items!

क्वालिटी असेसमेंट टीम ने कम्बाइण्ड हॉस्पिटल शाहगंज फैसिलिटी का किया सर्वे

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। भारत सरकार द्वारा नामित कायाकल्प की क्वालिटी असेसमेंट टीम द्वारा कंबाइंड हॉस्पिटल शाहगंज फैसिलिटी का सर्वे किया गया। मुख्य रूप से डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर अरविंद पांडेय, डा. अरशद, वर्षा सिंह, डा. क्षितिज पाठक, डा. तनवीर सिद्दीकी शामिल रहे। अधीक्षक डा. रफीक फारूकी ने बताया कि टीम द्वारा हॉस्पिटल के समस्त बिंदुओं को परखा गया। परिसर एवं बिल्डिंग का अवलोकन के साथ चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से गुणवत्ता परख एवं चिकित्सकीय सुविधाओं की गहनता से जानकारी ली गई। टीम के सदस्य काफी संतुष्ट थे। टीम ने परिसर में बनवाए हुए पौंड में मच्छरों के लार्वे खाने वाली मछली को जनस्वास्थ्य के लिए एक बेहतर प्रयोग बताते हुए प्रशंसा की।
डा. फारूकी ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम की प्रशंसा की।
कायाकल्प नोडल डा. हरिओम मौर्य, डा. संजीव यादव, डा. राकेश, डा. आरबी यादव, डा. जमाल, डा. आकांक्षा, डा. नीतू शुक्ला, डा. आरके वर्मा, डा. आशीष यादव, बिस्मिल्लाह बाबू, वार्ड बॉय सुरिंदर, फिरोज, अशोक, स्वीपर रमेश सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular