Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मतदाता जागरूकता दिवस पर निकली रैली

  • एसडीएम के नेतृत्व में निकली रैली, तहसील सभागार में दिलायी गयी शपथ

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें भारी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। नगर भ्रमण के बाद रैली की समाप्ति पर तहसील के सभागार में लोगों मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने कहा कि स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधि को चुनने की चुनाव आयोग की मंशा है। चुनाव आयोग का प्रयास है कि मतदान ज्यादा हो जिससे अच्छे जन प्रतिनिधि का चुनाव हो। प्रशासनिक स्तर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। 15 हजार अपात्रों का नाम हटाया गया है और नए 15 हजार मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है। यदि समस्या हो तो उसे दुरुस्त करवा ले। ईवीएम की विश्वसनीयता के प्रति भी लोगों को आश्वस्त किया। कार्यक्रम में तहसीलदार अजीत कुमार, सीओ अजीत सिंह चौहान, एआरओ मुंगराबादशाहपुर/एसडीएम सचिन भारतीय, डा तेज बहादुर यादव, डा आरबी चौहान, विपिन मौर्या एडवोकेट, रमाशंकर शुक्ल, अनुराग सिन्हा एडवोकेट, राजेश, राजकुमार पटवा, मनोज कुमार ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर और बीएलओ को उपजिलाधिकारी श्री चौरसिया ने प्रशस्ति पत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन परमानंद मिश्रा लेखपाल कस्बा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular