Sunday, April 28, 2024
No menu items!

प्रधानमंत्री आवासी योजना को लेकर डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में डूडा की प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत विभिन्न तहसीलों एवं नगर पंचायत में लाभार्थियों के पात्रता की जांच, प्रथम एवं तृतीय किस्त अवमुक्त किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि स्वीकृतोपरांत अपात्र पाए जाने वाले लोगो के नाम सूची से हटाए।

इस दौरान उन्होंने योजना की लंबित पत्रावलियां, लंबित डीबीटी, प्रथम व तृतीय किस्त की तहसील स्तर पर जांच, ऐसे लाभार्थी जिन्होंने किस्त मिलने के उपरांत भी आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है, उनसे रिकवरी कराने का निर्देश देने के साथ ही कहा कि जिस भी स्तर पर संबंधित अधिकारी अथवा कार्मिकों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है, उन पर कार्यवाही की जाए तथा उनकी जिम्मेदारी तय की जाय एवं जिन पात्र लाभार्थियों की जांच हो रही है, उनकी फीडिंग कराई जाय।

पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लोन वितरण की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए एवं वेंडरों को एक्टिव करने के साथ ही किस्त का वितरण कराया जाय। इसके उपरांत उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की भी जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री नगरी अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकसित योजना अंतर्गत इंटरलॉकिंग तथा नाली निर्माण की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular